(www.arya-tv.com) महापौर संयुक्ता भाटिया ने आज बारिश से पहले शहर में स्वास्थ्य विभाग, अभियंत्रण विभाग और आर आर विभाग द्वारा साफ होने वाले नालों पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी संग समीक्षा बैठक की। बैठक में संयुक्ता भाटिया ने तलहटी तक नाला सफाई कराने के लिए समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि नाला सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नही होगी, नाला चोक होने के कारण यदि जलभराव होता है तो सम्बंधित इंजीनियर अथवा अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। महापौर ने यह भी कहा बड़े नालों में कर्मचारी बिना सेफ्टी किट ने न उतारे जाए।