तीनों तहसीलों के लेखपालों ने किया सरकारी कामकाज का बहिष्कार, जानें क्या हैं मांगें

Gorakhpur Zone UP

संतकबीर नगर।(www.arya-tv.com) प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आफिसर्स हास्टल के समीप स्थित नये तहसील भवन खलीलाबाद में सोमवार को जनपद के मेंहदावल, खलीलाबाद व धनघटा आदि तीनों तहसीलों के राजस्व लेखपालों ने सरकारी कामकाज का बहिष्कार करते हुए दिनभर धरना दिया। इन्होंने आठ सूत्रीय मांगों पर विचार-विमर्श किया। ये मांगों को मनवाने के लिए पांच दिनों से लगातार ऐसा कर रहे हैं।

लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष बुद्धिराम चौधरी ने कहा कि एसीपी विसंगति दूर करने, वेतन उच्चीकरण करने, पेंशन काडर रिव्यू, भत्ते, पदनाम परिवर्तन करने, राजस्व उप निरीक्षक सेवा नियमावली-2018 को लागू करने की मांग की जा रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मध्य प्रदेश की भांति 18 रुपये प्रति खाता संबंधित राजस्व लेखपालों को भुगतान करने की मांग भी शामिल है।

इसके लिए अब तक कई बार आंदोलन किया गया लेकिन शासन स्तर से इस पर कोई पहल नहीं हुई। इससे राजस्व लेखपालों में नाराजगी है। मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद ने कहा कि सरकारी योजनाओं व विकास कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन में राजस्व लेखपालों की भूमिका महत्वपूर्ण है। धरना में अमित दूबे, कर्मराज चौरसिया, विवेक रंजन, प्रेमलता यादव, दधीचि पाल, प्रमोद कुमार, श्रीमती चंदा, ममता त्रिपाठी, अमित सिंह, ज्योतिका सिंह के अलावा अन्य राजस्व लेखपाल शामिल रहे।