Waqf Bill: बिहार के चुनाव पर वक्फ बिल का असर? AAP सांसद संजय सिंह ने किया बड़ा दावा

# ## National

 वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के बीच नेताओं की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी के साथ केंद्र की सत्ता में शामिल अन्य पार्टियों को भी घेरा है. उन्होंने कहा है कि इस बिल का एकमात्र मकसद विवाद खड़ा करना है.

‘आप’ सांसद संजय सिंह ने कहा, “यह एक नाजायज बिल है, जिसका मकसद देश में झगड़ा कराना है. इसे बिहार और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए लाया गया है. जब 2013 में पहले एक बिल पास हो चुका है, जिसका बीजेपी ने खुद ही समर्थन किया था. अब ये बिल क्यों लेकर आ रहे हैं?’

‘विवाद खड़ा करने के अलावा बिल का कोई मकसद नहीं’

AAP नेता ने आगे कहा, ”जब आपने खुद कह दिया कि 100 फीसदी देश की वक्फ की संपत्तियां डिजिटाइज्ड हैं, ऑनलाइन हैं तो फिर आप छह महीने तक कागज क्यों मांग रहे हो? इसका मतलब साफ है कि ये विवादों को खड़ा करने के लिए बिल लाया गया है, इसके अलावा इसका कोई मकसद नहीं है.”

‘बिल का समर्थन करने वालों को इतिहास माफ नहीं करेगा’

जब उनसे पूछा गया कि वक्फ बिल का जेडीयू ने भी समर्थन किया है, इस पर आपका क्या कहना है? इस पर ‘आप’ सांसद ने कहा, ”ये सारे लोग पाप और अपराध में इनके साथ शामिल हैं और इतिहास इनको माफ नहीं करेगा.”

अमानतुल्लाह खान ने क्या कहा?

दिल्ली वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और ‘आप’ के विधायक अमानतुल्लाह खान ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बिल को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”यह गुंडागर्दी और तानाशाही है. ये वक्फ की जमीनों को कब्जा करना चाहते हैं. गृहमंत्री अमित शाह ने बताया 123 प्रॉपर्टी का यह क्या करने वाले हैं. दिल्ली गेट, जोर बाग, कब्रिस्तान, पार्लियामेंट हाउस की मस्जिद, यह सबको कब्जा कर लेंगे. रेवेन्यू रिकॉर्ड में बहुत सारी प्रॉपर्टी हैं जो वक्फ में चढ़ा हुआ नहीं है. इनको ये कब्जा कर लेंगे.”