संजय दत्त पत्नी और बहन के साथ हॉस्पिटल के लिए हुए रवाना, कहा- मेरे लिए दुआ करो

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हाल ही में पत्नी मान्यता दत्त और बहन प्रिया दत्त के साथ स्पॉट किए गए। वह कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए रवाना हुए। रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं। सामने आई फोटोज़ में देख सकते हैं कि संजय दत्त ने नीले रंग का कुर्ता पहना हुआ है और मुंह पर मास्क लगाया हुआ है। वहीं, मान्यता दत्त और बहन प्रिया दत्त उनके साथ हैं।

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि संजय दत्त स्टेज 3 के लंग कैंसर से पीड़ित हैं। हाल ही में संजय दत्त ने एक पोस्ट के जरिए से फैन्स को जानकारी दी थी कि वह कुछ समय के लिए काम से ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने लिखा था कि हाय फ्रेंड्स, मैं काम से छोटा-सा ब्रेक ले रहा हूं, क्योंकि मेरा इलाज चल रहा है। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। उम्मीद करता हूं कि आप लोग कयास नहीं लगाएंगे और टेंशन नहीं लेंगे। आपके प्यार के लिए मैं जल्द वापस आऊंगा। बताते चलें कि संजय दत्त की मां नरगिस और पहली पत्नी ऋचा शर्मा भी कैंसर से पीड़ित थीं, जिसके चलते दोनों का निधन हुआ था।

रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त का ऑक्सीजन सैचूरेशन लेवल बिगड़ रहा था, जिसके कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और सीने में दर्द महसूस हो रहा था। पत्नी मान्यता और बच्चे शाहरान और इक्रा, मार्च के महीने से दुबई में फंसे हैं। लॉकडाउन के कारण उन्हें वहीं रुकना पड़ गया था। हालांकि, संजय दत्त के टच में वह लगातार बने हुए हैं।