(www.arya-tv.com) मंगलवार रात खबर आई थी कि अभिनेता संजय दत्त के फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं और वे इसकी स्टेज-3 में पहुंच चुके हैं। हालांकि उनके बेहद करीबी दोस्त ने इन खबरों पर हैरानी जताई। उन्होंने बताया कि अभी तो संजय का बायोप्सी टेस्ट तक नहीं हुआ है, ऐसे में लंग कैंसर की बात कैसे कही जा रही है। खबर है कि संजय का परिवार आज सुबह 11 बजे एक आधिकारिक बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट कर सकता है।
संजय के दोस्त ने बताया, ‘उन्होंने कोरोना का डबल टेस्ट करवाया था, दोनों टेस्ट में वे नेगेटिव पाए गए। वे फिलहाल मुंबई में ही हैं।’ इससे पहले आई खबरों में ये भी कहा गया था कि वे इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो चुके हैं।
दोपहर में काम से ब्रेक लेने की जानकारी दी थी
संजय दत्त ने मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने काम से छोटा सा ब्रेक लेने की बात कही थी। पोस्ट में उन्होंने लिखा था- ‘दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट्स के लिए काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करता हूं कि वे बिल्कुल भी चिंता न करें। साथ ही अनावश्यक रूप से अटकलें भी ना लगाएं। आपके प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द ही वापस आऊंगा।’
