आर्य टीवी डेस्क। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लंग्स में कैंसर हुआ है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। संजय दत्त 8 अगस्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए हैं।
अभिनेता संजय दत्त ने ट्वीट कर कहा कि “काम से ब्रेक ले रहा हूं जल्द वापस जाऊंगा।”
आपको बता दे कि बॉलीवुड में कैंसर से लड़ते हुए कई हस्तियों ने जहां दम तोड़ दिया है वहीं कई ने कैंसर को हराया भी है। कैंसर से इसी साल ऋषि कपूर की मौत हो गई थी। 29 अप्रैल को अभिनेता इरफान खान की भी कैंसर से मौत हो गई। विनोद खन्ना की कैंसर से मौत हो गई। वहीं सोनाली बेंद्रे ने कैंसर को मात दे दी थी।
संजय के कैंसर की खबर सामने आने के बाद उनकी आने वाली फिल्म ‘सड़क 2’ के ट्रेलर रिलीज को फिलहाल टाल दिया गया है।
