कोविड टेस्ट निगेटिव आने के बावजूद अभी काम पर नहीं लौटेंगे संजय लीला भंसाली

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)कुछ दिनों पहले कोविड-19 से संक्रमित हुए फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली का ताजा टेस्ट निगेटिव आया है। हालांकि, वे अभी काम पर नहीं लौटे हैं। बताया जा रहा है कि भंसाली ने तय किया है कि जब तक उनका क्वारैंटाइन पीरियड पूरा नहीं हो जाता, तब तक वे सेट पर नहीं लौटेंगे। इतना ही नहीं, इस अवधि में वे अपनी मां से मिलने में भी परहेज कर रहे हैं। भंसाली अपने ऑफिस में क्वारैंटाइन हैं और जब भी उन्हें मां की याद आती है वे बालकनी में आकर उन्हें देख लेते हैं। क्वारैंटाइन पीरियड पूरा होते ही वे आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रुकी हुई शूटिंग फिर से शुरू करेंगे।