प्रयागराज में RSS की बैठक में महिलाओं की सहभागिता पर जोर, मोहन भागवत कर रहे अगुवाई

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) संगमनगरी में RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की चार दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक का आज दूसरा दिन है। गौहनिया के वात्सल्य परिसर में बैठक चल रही है। जिसकी अगुवाई खुद संघ प्रमुख मोहन भागवत कर रहे हैं। बैठक में महिला सहभाग, जनसंख्या असंतुलन, हिंदुओं पर हो रहे हमले और संघ के विस्तार पर चर्चा चल रही है।

मोहन भागवत ने विजयादशमी के दिन नागपुर स्थित मुख्यालय पर अपने संबोधन में इन्हीं बातों का जिक्र किया था। इसमें संघ के विस्तार पर भी चर्चा चल रही है। संघ अपने शताब्दी वर्ष में अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। 2021 से 2024 के लिए बनाई गई इस कार्य योजना में RSS का कार्यस्थल 55 हजार से बढ़ाकर एक लाख स्थान तक करने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में 377 पदाधिकारियों की ही अनुमति
संघ की इसे विशेष बैठक में 11 क्षेत्रों और 44 प्रांतों से आए 377 पदाधिकारियों को ही प्रवेश दिया गया है। बाकी यहां जो भी पदाधिकारी और स्वयंसेवक पहुंचे हैं वह व्यवस्था आदि संभाल रहे हैं।

जिस हॉल में बैठक चल रही है वह पूरी तरह से एसपीजी के घेरे में है। वहां किसी को भी जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। बैठक 16 अक्टूबर को शुरू हुई है, जो 19 अक्टूबर तक चलेगी। मोहन भागवत यहां 11 दिवसीय प्रवास पर हैं। सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं पर हमले का विरोध
संघ की बैठक में पहले दिन ही हिंदुओं और कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमले पर विचार विमर्श किया। इसके विरोध में कठोर कार्रवाई और नियम-कानून बनाने की पैरवी की गई है। इस विषय पर भी मंथन किया गया कि कश्मीर में संघ के स्वयंसेवक प्रवास करेंगे और वहां मुस्लिमों को संघ से जोड़ने की पहल की जाएगी।