(www.arya-tv.com) Samsung Galaxy S20 सीरीज को पिछले दिनों लॉन्च किया है। इस सीरीज में पहली बार कंपनी ने Ultra Edition स्मार्टफोन इंट्रोड्यूस किया है। इस अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं जो इसे पिछले साल लॉन्च हुए Apple iPhone 11 Pro Max को चुनौती देने वाला स्मार्टफोन बनाता है।
इन दोनों स्मार्टफोन्स को अल्ट्रा पीमियम यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत Rs 1,00,000 की रेंज में आती है। आज हम इन दोनों स्मार्टफोन्स के मुख्य फीचर्स के बारे में बताएंगे।
Samsung Galaxy S20 Ultra दो RAM ऑप्शन्स 12GB और 16GB में आता है। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 128GB, 256GB और 512GB में आता है। फिलहाल कंपनी ने 12GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया है। इसकी कीमत Rs 92,999 रखी गई है। फोन केवल एक ही कलर ऑप्शन कॉस्मिक ग्रे में खरीदा जा सकता है।
अल्ट्रा प्रीमियम यूजर्स के लिए दोनों ही स्मार्टफोन्स एक बेहतर ऑप्शन हैं। अगर, आप एंड्रॉइड यूजर हैं तो Samsung Galaxy S20 Ultra आपके लिए सबसे दमदार स्मार्टफोन साबित हो सकता है।
वहीं, iOS यूजर्स के लिए iPhone 11 Pro Max एक बेहतर ऑप्शन है। कैमरे और परफॉर्मेंस के मामले में Galaxy S20 Ultra का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। वहीं, परफॉर्मेंस के मामले में iPhone 11 Pro Max एक शानदार स्मार्टफोन है।
