(www.arya-tv.com) Samsung Galaxy A12 को ग्लोबली लॉन्च किया था। अब कंपनी के इस डिवाइस की भारत में लॉन्चिंग को लेकर चर्चा हो रही है। इस ही बीच टेक टिप्स्टर अभिषेक यादव ने सैमसंग गैलेक्सी ए12 की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर खुलासा किया है। आइए जानते हैं विस्तार से…
टेक टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन 6.5 इंच के एचडी प्लस इनफिनिटी वी-डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद होगा। साथ ही इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी ए12 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए12 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक गैलेक्सी ए12 की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।