(www.arya-tv.com)सैमसंग गैलेक्सी A12 को भारत में गैलेक्सी ए-सीरीज के लेटेस्ट मॉडल के तौर पर लॉन्च कर दिया है। भारत में फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें चार रियर कैमरे, 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 128 जीबी तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। यह तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। बाजार में इसका मुकाबला रेडमी नोट 9 प्रो, रियलमी 7 और ओप्पो A52 स्मार्टफोन के साथ है। कंपनी नवंबर 2020 में फोन को यूरोपीय बाजार में गैलेक्सी A02s के साथ लॉन्च कर चुकी है।
सैमसंग गैलेक्सी A12: भारत में कीमत और ऑफर्स
- सैमसंग गैलेक्सी A12 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है जबकि 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है।
- फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फोन की बिक्री 17 फरवरी से शुरू होगी। इसे रिटेल स्टोर्स, सैमसंग डॉट कॉम समेत लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल से खरीदगा जा सकेगा।
- लॉन्च ऑफर के तहत जियो ग्राहकों को 3 हजार रुपए का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा, जो 349 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगा। इसके अलावा 4 हजार रुपए के शॉपिंग वाउचर्स भी मिलेंगे। यह ऑफर केवल नए और मौजूदा जियो ग्राहकों के लिए लागू है।
- वीआई के ग्राहकों को डबल डेटा बेनिफिट्स मिलेगा, जो 299 रुपए के पहले तीन महीने और पहले तीन रिचार्ज पर लागू होगा। फोन जीरो डाउन-पेमेंट ईएमआई ऑफर के साथ भी उपलब्ध होगा।
- फोन को यूरोप में लगभग 15,800 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, जो इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है। यूरोपीय बाजार में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत करीब 17,600 रुपए है।