बिग बॉस एक्स-कंटेस्टेंट संभावना सेठ हुईं अस्पताल में एडमिट

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस संभावना सेठ सोमवार रात को अस्पताल गईं। यह जानकारी उनके पति अविनाश ने संभावना सेठ के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए से दी।

अविनाश ने लिखा, ‘बीती रात संभावना सेठ के बीमार होने की वजह से हमें अस्पताल जाना पड़ा। हम दोनों सुबह पांच बजे वापस आए। अब उन्हें एक बार फिर से अस्पताल लेकर जा रहा हूं। इस वजह से आज कोई वीडियो ब्लॉग नहीं बनेगा।’

संभावना सेठ अपने फॉलोवर्स के लिए रोजाना वीडियो ब्लॉग बनाती हैं। जैसे ही उनके पति अविनाश ने इंस्टाग्राम पर संभावना के अस्पताल जाने की बात लिखी, वैसे ही एक्ट्रेस काम्या पंजाबी, सोनाली राउत, सब्यासाची आदि ने कमेंट किया।

कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोगों ने पूछा कि क्या संभावना सेठ अब सहीं हैं? कुछ ने पूछा कि उन्हें अस्पताल ले जाने के पीछे वजह क्या थी? वहीं, एक यूजर ने सब्यासाची के कमेंट पर रिप्लाई किया कि संभावना ने अपने एक पहले के वीडियो ब्लॉग में बताया था कि उन्हें ब्लड प्रेशर से संबंधित बीमारी है।