माननीय लोगों के नाम पर धमकाने, काम निकलवाने और ठगने के मामले आपने पहले भी सुने होंगे. एक ऐसा ही मामला आया है उत्तर प्रदेश के संभल जिले से. संभल में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से फोन कर अधिकारियों को धमकाने के आरोप में रविवार को संभल कोतवाली पुलिस ने ठगी करने वाले एक गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने मीडिया को जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फर्जी मोहर का इस्तेमाल कर इन ठगों ने उच्च अधिकारियों को धमाया और पत्र भी लिखे. यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से अधिकारियों को फर्जी तरीके से फोन करके धमकाते थे और जनता दर्शन के नाम पर मुख्यमंत्री के कार्यालय की फर्जी मोहर लगा कर प्रदेश के उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र प्रेषित करते थे.
गोरक्षपीठ मठ के अधिकारी बनकर भी करते थे फोन
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान नागेंद्र, सुधीर और राजू के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वे गोरक्षपीठ मठ के अधिकारी बनकर भी लोगों को फोन करते थे. उन्होंने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि इस गिरोह ने प्रदेश के राजस्व विभाग के 33 अधिकारियों और पुलिस के 36 अधिकारियों को फोन करके उन पर अपने काम कराने के लिए धौंस जमाने की कोशिश की.
हर एंगल से जांच में जुटी यूपी पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी इस बात की जांच की जा रही है कि इन लोगों ने कितने अधिकारियों और लोगों को फोन करके धमकाया है. साथ ही यह जांच भी की जा रही है कि इन लोगों ने कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.