उत्तर प्रदेश के संभल जिले के असमोली थाना इलाके के एक गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जीजा से फोन पर बात कर रही पत्नी को पति ने बात करने से मना किया तो विवाद हो गया और पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला शोर मचाने पर पड़ोसियों ने पति को पत्नी के चंगुल से छुड़ाया. इसके कुछ ही समय बाद महिला ने भी संदिग्ध परिस्थितियों में तेजाब पी लिया.
गंभीर हालत में दोनों को मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. पति का कहना है की पत्नी उसे जान से मार देना चाहती थी लेकिन पड़ोसियों ने उसे बचा लिया. पीड़ित पति का कहना है की पत्नी के हमले के बाद मेरे परिवार वालों और हमारे गाँव के प्रधान ने महिला के परिवार वालों को बुलाया और उसकी करतूत सब को बताई है.
चीख सुनकर आए पड़ोसी…
अमुक ने कहा कि पड़ोसी में चीख सुनकर मौके पर आ गये थे वर्ना उस दिन मेरी पत्नी मेरी हत्या कर देती क्योंकि उसके हाथ में चाकू था जिस से उसने मेरा प्राइवेट पार्ट काटा और मेरे पैर में मुंह से उसने काटा जिस से मेरी चीख निकली और फिर मै बेहोश हो गया था.
सोमवार को असमोली थाने में पति ने पत्नी पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, महिला के भाई ने भी आरोप लगाते हुए पति समेत पांच लोगों पर दहेज की मांग पूरी न करने और मारपीट कर बहन को जबरन तेजाब पिलाने का केस दर्ज कराया है.
एफआईआर में क्या है?
पुलिस के समक्ष दर्ज कराई गई एफआईआर में पति की ओर से कहा गया है- प्रार्थी की पत्नि अपने बहनोई से फोन पर बात करती है. प्रार्थी के द्वारा कई बार मना करने पर वह लड़ाई-झगड़ा एवं मारपीट करती है. दिनांक 21.05.2025 की शाम समय कीरब 07.00 बजे को प्रार्थी की पत्नी अपने बहनोई से बात कर रही थी. प्रार्थी ने मना किया तो प्रार्थी की पत्नि ने प्रार्थी के साथ गाली गलौच व मारपीट की. प्रार्थी के निजी अंग को काट लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए अपने मायके चली गई. प्रार्थी अब तक अपना इलाज करवा रहा था इसलिए थाने सूचना दने नहीं आ सका.