संभल में सनातन का एक और बड़ा सबूत… जामा मस्जिद के पास मिली पृथ्वीराज चौहान की बावड़ी

# ## UP

(www.arya-tv.com). उत्तर प्रदेश के संभल में सनातन का एक और बड़ा सबूत सामने आया है, जिसे राजा पृथ्वीराज चौहान की सेना का ठिकाना बताया जा रहा है. संभल में कई मंजिला एक बावड़ी मिली है. दावा किया जा रहा है कि ये बावड़ी राजा पृथ्वीराज चौहान की राजधानी का ही एक हिस्सा है. बावड़ी के ऊपर एक विशाल पेड़ है. कहा जा रहा है कि उस समय ऐसी बावड़ी का निर्माण सेनाओं को आराम करने और उन्हें छिपाने के लिए बनाया जाता था.

गौरतलब है कि संभल एक ऐतिहासिक नगरी है, जहां पर इतिहास से जुड़े कई राज हैं. एक तरफ चंदौसी में बावड़ी सामने आई तो अब संभल में कई मंजिला एक बावड़ी नजर आई है. स्थानीय लोगों का दावा है कि 5 मंजिल तक उन्होंने पहले देखा था, लेकिन अब ये 2 मंजिल तक रह गई है. संभल की इस बावड़ी में न्यूज 18 इंडिया की टीम पहुंची तो हम भी हैरान रह गए कि जिस बावड़ी को लेकर सम्भल जिला प्रशासन इन दोनों चंदौसी में रात दिन एक किए हुए है. उसी कड़ी में इस बावड़ी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. दावा किया जा रहा है कि यहां पर पृथ्वीराज चौहान के समय में उनकी सैन्य टुकड़ियां आराम करती थीं. सम्भल जिला प्रशासन जल्द ही इस बावड़ी का भी मुआयना कर सकता है.