रामजी लाल सुमन और इंद्रजीत सरोज को सपा से झटका! अखिलेश के करीबी बोले- ये उनकी व्यक्तिगत राय

# ## UP

समाजवादी पार्टी के दो नेताओं, राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन और विधायक इंद्रजीत सरोज के हालिया बयानों को लेकर जहां भाजपा हमलावर है, वहीं अब सपा के वरिष्ठ नेता उदयवीर सिंह ने इस मुद्दे पर पार्टी का रुख साफ करते हुए प्रतिक्रिया दी है.

उदयवीर सिंह ने साफ कहा कि इंद्रजीत सरोज का बयान उनकी व्यक्तिगत राय है, पार्टी की नहीं. उन्होंने कहा कि, “हर किसी की अपनी भावना होती है, कोई मंदिर में विश्वास करता है तो कोई नहीं करता. धर्म और आस्था का मामला निजी होता है. समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है और किसी एक नेता की व्यक्तिगत राय को पार्टी की राय नहीं माना जाना चाहिए.

रामजीलाल सुमन के बयान पर उदयवीर सिंह ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, जब उनसे रामजीलाल सुमन के उस बयान पर सवाल किया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि “मस्जिद के नीचे मंदिर मिलेगा तो मंदिर के नीचे बौद्ध मठ भी मिल सकते हैं” तो उदयवीर ने कहा, “इसमें गलत क्या है? अगर इतिहास में झांका जाए तो कई धार्मिक स्थलों के नीचे पुरानी सभ्यताओं के अवशेष मिलते हैं. ऐसे में किसी एक धर्म पर निशाना साधना उचित नहीं है.”

उदयवीर सिंह ने योगी सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून सबके लिए एक होना चाहिए, लेकिन फिलहाल सरकार अपने लिए अलग और विपक्ष के लिए अलग कानून बना रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी राजनीति खतरनाक है, और इससे समाज में विभाजन बढ़ेगा.

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह पर पलटवार
सपा नेता ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के उस बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने सपा पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया था. उदयवीर सिंह ने कहा, “जयवीर सिंह खुद कभी बसपा में थे, कभी किसी और दल में. हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं. चुनाव के मौसम में उनका रुख बदलता रहता है. ऐसे नेताओं के बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.”

उन्होंने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी के पुराने और मजबूत नेताओं की बातों में गंभीरता होती है, लेकिन जयवीर जैसे नेताओं का कोई स्थायी राजनीतिक आधार नहीं है. ऐसे में उनके आरोप सस्ती लोकप्रियता के लिए हैं.”

सपा पार्टी ने रामजीलाल सुमन के बयानों से बनाई दूरी
बता दें कि बीते दिनों सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने करणी सेना पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था कि अगर मंदिर के नीचे इतिहास खोजना है, तो बौद्ध मठ भी मिल सकते हैं. वहीं विधायक इंद्रजीत सरोज ने भगवान और मंदिरों को लेकर बयान दिया था, जिसे लेकर भाजपा ने सपा पर सीधा हमला बोला और मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया. अब इस पूरे विवाद पर सपा नेता उदयवीर सिंह की प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट है कि पार्टी इन बयानों से दूरी बना रही है लेकिन भाजपा के तीखे हमलों का जवाब भी दे रही है.