यूपी में कई FIRs के बाद सपा की पीडीए पाठशाला चलेगी या नहीं? अखिलेश यादव ने साफ कर दी तस्वीर

# ## UP

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार शिक्षा के खिलाफ है, लेकिन सपा की पीडीए पाठशाला चलती रहेगी.

मंगलवार को यहां गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत जनेश्वर मिश्र की 93वीं जयंती पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, ‘जो शिक्षा के खिलाफ हैं वे सबसे बड़े माफिया हैं. भाजपा सरकार पढ़ाई को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा रही है, जबकि अंग्रेजों ने भी कभी पढ़ाई को लेकर प्राथमिकी नहीं लिखवाई थी.’

अखिलेश का यह बयान पीडीए पाठशाला आयोजित करने को लेकर सपा की एक महिला नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद आया है.

महिला नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कन्नौज जिला मुख्यालय की सदर कोतवाली पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पाठशाला आयोजित कर कथित तौर पर सद्भाव को खतरे में डालने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) की एक महिला नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

उन्होंने दावा किया, ‘भाजपा सरकार सोचती है कि पुलिस के बल पर पीडीए पाठशाला बंद कर देगी तो यह उसकी गलतफहमी है. हम समाजवादियों ने संकल्प लिया है कि जब तक सरकार बंद किए स्कूलों में अध्यापक और प्रिंसिपल नियुक्त नहीं करेगी, तब तक समाजवादियों की पीडीए पाठशाला और पीडीए ट्यूशन चलता रहेगा.’