(www.arya-tv.com)देश में जारी महामारी के चलते लगभग सभी सिनेमाघरों में ताले पड़े हुए हैं ऐसे में 13 मई को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का कोई खास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं हो सका है। वहीं दूसरी तरफ ओटीटी के माध्यम से फिल्म देखने वाले दर्शकों ने भी इसे सलमान के करियर की सबसे खराब फिल्म घोषित कर दिया है। आईएमडीबी (इंटरनेट मूवी डेटाबेस) में 1 लाख 48 हजार लोगों द्वारा इस फिल्म की महज रेटिंग 1.8 मिली है, जो सलमान की अब तक की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म बन चुकी है। राधे के अलावा आइए जानते हैं सलमान खान की सबसे कम रेटिंग वाली फिल्में कौन सी हैं-
रेस 3
IMDB रेटिंग- 1.9
स्टार कास्ट- सलमान खान, बॉबी देओल, अनिल कपूर
डायरेक्टर- रेमो डिसूजा
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म रेस 3 बड़ी स्टार कास्टिंग होने के बावजूद एक बड़ी डिसास्टर फिल्म साबित हुई। फिल्म में हाई लेवल एक्शन देखने मिला था जिसमें तकनीकी कमी होने के चलते सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे खूब ट्रोल किया था। ये पहली बार था जब सलमान खान रेस की सीक्वल में नजर आए हैं। 150 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था, हालांकि इसे दर्शकों का पॉजिटिव रिव्यू नहीं मिल पाया। पहली फिल्म रेस को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था जिसमें सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु, कटरीना कैफ, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी लीड रोल में थे। ये फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी।
दबंग 3
IMDB रेटिंग- 3
कास्ट- सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर, सुदीप किच्चा
डायरेक्टर- प्रभु देवा
दबंग की तीसरी फ्रैंचाइजी दबंग 3 सलमान की तीसरी सबसे कम रेटिंग वाली फिल्म थी। इस फिल्म में चुलबुल पांडे के दबंग ऑफिसर बनने की कहानी और उनकी पहली लव स्टोरी दिखाई गई थी। इस फिल्म को सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान ने मिलकर प्रोड्यूस किया था।
मी एंड मिसेज खन्ना
IMDB रेटिंग- 3.5
स्टार कास्टिंग- सलमान खान, करीना कपूर, सोहेल खान
डायरेक्टर- प्रेम राज
साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म मी एंड मिसेज खन्ना ने 25 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। ये फिल्म समीर नाम के लड़के की कहानी थी जो एक अनाथ लड़की रैना (करीना कपूर) शादी करता है। नौकरी जाने के बाद समीर विदेश चला जाता है। वापस आकर समीर को पता चलता है कि उनकी वाइफ अपने दोस्त आकाश से शादी करने वाली हैं। ऐसे में समीर अपनी शादीशुदा जिंदगी बचाने की कोशिश में लग जाता है।