(www.arya-tv.com)ब्लॉकबस्टर हिट टाइगर के बाद सलमान खान जल्द ही ब्लैक टाइगर के नाम से मशहूर जासूस रविंद्र कौशिक की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता करने वाले हैं जिन्होंने एक्टर का फिल्म की स्क्रिप्ट सुना दी है। डायरेक्टर गुप्ता पिछले 5 सालों से रविंद्र कौशिक की जिंदगी पर रिसर्च कर रहे थे जो अब जाकर पूरी हो चुकी है। फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं किया गया है। बता दें कि सलमान खान से पहले भी कई एक्टर स्पाय बनकर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। आइए जानते हैं वो एक्टर कौन से हैं-
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय जल्द ही फिल्म बैलबॉटम में नजर आने वाले हैं जिसे 27 जुलाई को रिलीज करने की तैयारी है। ये फिल्म एक स्पाय थ्रिलर होने वाली है, जिसमें अक्की एक जासूक की भूमिका में नजर आएंगी। रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी भी अहम किरदारों में नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कहानी 1980 की असल घटनाओं पर आधारित होने वाली है। हालांकि इस बात की अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
कंगना रनोट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट जल्द ही स्पाय थ्रिलर फिल्म धाकड़ में नजर आएंगी। फिल्म को रजनीश राजी डायरेक्टर कर रहे हैं जिसमें एक्ट्रेस एजेंट अवनी का रोल निभाएंगी। कंगना के अलावा इस फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म को दीपक मुकुट प्रोड्यूस कर रहे हैं।