कास्टिंग को लेकर फर्जी कॉल्स पर सलमान की चेतावनी:फ्रॉड करने वालों पर लीगल एक्शन लेंगे

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सलमान खान ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। एक्टर ने अपने इस स्टेटमेंट में लोगों को उनके और उनके प्रोडक्शन हाउस ‘सलमान खान फिल्म्स’ के नाम पर आने वाली फर्जी कास्टिंग कॉल्स को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि वह और उनका प्रोडक्शन हाउस फिल्मों में कास्टिंग के लिए किसी थर्ड पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं। फर्जी कास्टिंग कॉल का जिक्र करते हुए एक्टर ने वादा किया कि वो उनके नाम या उनकी कंपनी के नाम का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ जल्द लीगल एक्शन लेंगे।

कास्टिंग से जुड़े इमेल-मेसेज आएं तो भरोसा न करें
सलमान ने पोस्ट में लिखा- आपके क्लियर कर दें कि न तो मिस्टर सलमान खान और न ही सलमान खान फिल्म्स इन दिनों किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रही है। हमने अपनी अपकमिंग किसी भी फिल्म के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है। इस मामले में अगर आपके पास किसी भी तरह का ईमेल या मैसेज आए तो प्लीज उसपर भरोसा न करें। अगर कोई भी पक्ष किसी भी अनऑफिशियल तरीके से मिस्टर खान या सलमान खान फिल्म्स के नाम का गलत इस्तेमाल करता पाया गया तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

2011 में सलमान खान ने प्रोडक्शन में रखा कदम
सलमान खान ने 2011 में अपनी फिल्म मेकिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की शुरुआत की थी। बता दें कि सलमान खान की मां सलमा खान भी इस प्रोडक्शन कंपनी का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा था कि फिल्म मेकिंग से मिलने वाला पैसा बीइंग ह्यूमन संस्था को दान किया जाएगा। SKF बैनर के तले बनने वाली पहली फिल्म चिल्लर पार्टी थी, जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म का डायरेक्शन डायरेक्टर नितेश तिवारी ने किया था।

बैनर के तले बजरंगी भाईजान, भारत और अंतिम जैसी फिल्में बनीं
चिल्लर पार्टी के अलावा ‘SKF’ अब तक बजरंगी भाईजान, हीरो, ट्यूबलाइट, रेस 3, लवयात्री, नोटबुक, भारत, कागज, दबंग 2, राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई और अंतिम: द फाइनल ट्रूथ जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन कर चुकी है। प्रोडक्शन कंपनी के बैनर में बनने वाली आखिरी फिल्म किसीका भाई किसी की जान थी, जो बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।