बॉलीवुड के बड़े सितारों का टीवी पर भी जलवा है. वो अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्मों से फैंस का दिल जीतते हैं वहीं छोटे पर्दे पर रियलिटी शो को होस्ट करते हैं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति को कई सालों से होस्ट करते नजर आ रहे हैं. उनके बिना शो देखने में लोगों को मजा भी नहीं आता है. ठीक उसी तरह से सलमान खान बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं. उन्हें भी शो को होस्ट करते कई साल हो गए हैं. सलमान वीकेंड के वार में जब तक कंटेस्टेंट की वाट नहीं लगाते हैं तब तक शो भी देखने का मजा नहीं आता है. अमिताभ बच्चन और सलमान दोनों ही शो होस्ट करके मोटी रकम लेते हैं.
अमिताभ बच्चन को मिलती है इतनी फीस
कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन शुरू होने वाला है. कुछ समय पहले खबरें आईं थीं कि ये सीजन अमिताभ बच्चन होस्ट नहीं करेंगे. मगर प्रोमो शेयर करके बिग बी ने साफ कर दिया है कि वो ही शो को होस्ट करने वाले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन प्रति एपिसोड 5 करोड़ लेते हैं और वीकली कुल 25 करोड़ कमाते हैं. उनका शो हफ्ते में 5 दिन आता है. वो सबसे अधिक फीस लेने वाले टीवी होस्ट बने हुए हैं.
सलमान बिग बॉस से करते हैं मोटी कमाई
सलमान खान को बिग बॉस होस्ट करते हुए कई साल हो चुके हैं. कई बार वीकेंड के वार में सलमान जब नजर नहीं आते हैं तो लोगों को भी वो एपिसोड देखने में मजा नहीं आता है. सलमान डांट तो लगाते ही हैं साथ ही मस्ती भी करते हैं. स्क्रीन की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान को एक एपिसोड होस्ट करने के 8-10 करोड़ मिलते हैं.हैं, लेकिन दो दिन ही उनका शो आता है. इस वजह से उनकी वीकली इनकम होस्टिंग से 16-20 करोड़ होती है.बता दें बिग बॉस 19 शुरू होने जा रहा है. सलमान खान ने हाल ही में शो का प्रोमो शेयर किया है. जिसमें सलमान खान का नया अवतार देखने को मिला है.