‘भारत’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अब सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग कर रहे हैं । दबंग की पहली दो सीरीज जबरदस्त हिट रही थीं । 53 के सलमान फिल्म में एक्शन सीन करते दिखेंगे । हाल ही में सलमान ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की । 

फिल्म फेयर से बात करते हुए सलामन ने बताया, ‘इस उम्र में फिल्मों में एक्शन करना उनके लिए काफी मुश्किल है । कई बार बढ़ती उम्र परेशान भी करती है । वैसे तो हमेशा से एक्शन करता आ रहा हूं इसलिए मेरी बॉडी को इसकी आदत है लेकिन एक वक्त के बाद ये परेशान कर देती है।’
‘हर एक्शन सीन की कम से कम 5-6 बार रिहर्सल करनी पड़ती है । इसमें बहुत गिरना-पड़ना होता है । हर एक सीन में इतनी एनर्जी चाहिए होती है कि सीन करते-करते थक जाते हैं…जब तक कोई चोट न लग जाए हम करते रहते हैं ।’ सलमान ने ये भी कहा कि उन्हें बढ़ती उम्र से डर लगता है ।
सलमान कहते हैं, ‘बढ़ती उम्र किसी को भी डरा सकती है । आपको पहले से ज्यादा हार्ड वर्क करना होता है । आपको हमेशा अपना बेस्ट देना होता है । आप पहले की तरह अनुशासनहीन नहीं रह सकते ।’ सलमान खान ने ये भी बताया कि इन दिनों वो रात में सिर्फ दो से तीन घंटे ही सो पाते हैं । रात भर वो पेंटिंग करते या फिर टीवी देखते रहते हैं ।
उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत ज्यादा नहीं सो पाता । मुश्किल से रात में 2-3 घंटे की ही नींद ले पाता हूं । मैं लिखता हूं, पेंट करता हूं और टीवी देखता हूं । मैं तो कई बार टीवी तब भी देखता रहता हूं जब उसमें सिर्फ ऐड चलते हैं ।’ इसी इंटरव्यू में सलमान ने ये भी बताया कि उन्हें आज तक किसी भी लड़की ने शादी के लिए प्रपोज नहीं किया ।
