‘टीआरपी सबको चाहिए लेकिन झूठी खबर फैलाने और चिल्लाने से कुछ नहीं होता’..सलमान खान

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई न्यूज चैनलों ने ए-लिस्टर्स की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। इस दौरान सलमान का नाम भी कई बार घसीटा गया था। अब एक लंबे समय बाद सलमान ने नेशनल टेलीविजन पर इन लोगों को जवाब दिया है।

रियलिटी शो बिग बॉस 14 के पहले वीकेंड का वार में सलमान ने सभी घरवालों को खुलकर गेम खेलने की सलाह दी है। इस साल शो के फैंस को कंटेस्टेंट्स के ठंडे बर्ताव से काफी नाराजगी है जिसपर सलमान ने सभी को फटकार भी लगाई है।

चिल्लाने से कुछ नहीं होताः सलमान खान

इसी बीच सलमान ने अप्रत्यक्ष रूप से न्यूज चैनल पर टीआरपी के लिए अपना नाम लेने वालों को जवाब देते हुए कहा, ‘हमारी फिल्म कौन देखता है? जनता। हम सभी को टीआरपी चाहिए मगर इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी करो। आपको वफादार रहकर और सही रहकर बड़ा और बेहतर बनाना होगा, ना कि फेक न्यूज फैलाकर और चिल्लाकर। यही वजह है कि लोग आपको लंबे समय तक देखेंगे। जो भी मुझे कहना था मैं इनडायरेक्टली कह चुका हूं’।