जूही चावला के पिता से हाथ मांगने पहुंचे सलमान खान, जानें क्या है पूरा राज

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सलमान खान और उनकी जिंदगी से जुड़े किस्से कभी खत्म नहीं होते। फैंस भाईजान से इतना प्यार करते हैं कि उनकी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज जानना चाहते हैं। जब से सलमान ने बॉलीवुड में कदम रखा है, उनकी जिंदगी में कोई न कोई घटना घटती रही है।

उनके तमाम अफेयर्स पर पहले ही काफी कुछ लिखा जा चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त पर सलमान, जूही चावला के दिवाने हो गए थे। इतना ही नहीं वे अभिनेत्री के पिता से हाथ भी मांगने पहुंच गए थे। इसके बाद क्या हुआ, चलिए आपको बताते हैं।

सलमान खान और जूही चावला एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि उन्होंने जिस भी फिल्म में साथ काम किया बस उसमें बस उनका कैमियो ही था। दोनों ने साथ में कभी हीरो हीरोइन बनकर काम नहीं किया। फिल्म ‘दीवाना मस्ताना’ में जूही और सलमान की शादी भी हुई थी। लेकिन असल जिंदगी में सलमान का ये सपना पूरा नहीं हो पाया।

सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘जूही बहुत स्वीट और बहुत प्यारी हैं। मैंने उनके पापा से पूछा भी था कि क्या आप जूही को मुझसे शादी करने देंगे? लेकिन उन्होंने मना कर दिया। शायद उन्हें मैं पसंद नहीं आया। पता नहीं क्या चाहिए था।

अपने पूरे करियर में जूही चावला का नाम किसी एक्टर के साथ नहीं जुड़ा। साल 1992 में  राकेश रोशन ने उनकी मुलाकात कारोबारी जय मेहता से करवाई थी। जय पहले से शादीशुदा थे लेकिन एक प्लेन दुर्घटना में उनकी पत्नी की मौत हो चुकी थी।