सलमान खान-यूलिया वंतूर ने की चावल की खेती, फैन्स बोले- माशाल्लाह भाईजान

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पिछले काफी दिनों से पनवेल स्थित अपने फार्महाउस में समय बिता रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर अकसर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब सलमान खान ने अपना एक और वीडियो शेयर किया है। इसमें वह चावल की खेती पूरी करते नजर आए। साथ ही यूलिया वंतूर भी सलमान की मदद करती दिखाई दीं। सलमान खान इस वीडियो में खेती करने के बाद हाथ-मुंह धोते हुए भी देखे जा सकते हैं। सलमान ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- चावल की खेती पूरी कर ली गई है। फैन्स के बीच यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कई फैन्स अपने फेवरेट सितारे को खेती करते देख काफी खुश हुए।

फैन्स सलमान खान के इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिख रहे हैं- माशाल्लाह भाईजान। आपको बता दें कि इससे पहले सलमान खान का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह ट्रैक्टर चलाते और खेत जोतते हुए देखा गया था। इन दिनों सलमान खान को खेती करने का शौक चढ़ा है। पिछले कई दिनों से वह खेत पर काम करते हुए अपनी तस्वीरें साझा कर रहे थे।