(www.arya-tv.com)कोरोना वायरस के इस मुश्किल समय में सलमान खान जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं। अब एक बार फिर सलमान ने लॉकडाउन में गरीबों की मदद कर सभी का दिल जीत लिया है। सलमान खान का एक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाते हुए भूखे जरूरतमंदो के लिए बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में भरकर राशन भेजा है।
दरअसल, सलमान खान ने अपने इस्टंग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ बैलगाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉली में जरूरी सामान भरवा रहें हैं। वीडियों में सलमान के साथ उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर , दोस्त जैकलीन फर्नांडिस और अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी नजर आ रही हैं। सभी लोग सलमान खान की मदद कर रहें हैं। वीडियो में ये सभी लोग चेन बनाकर इन वाहनों पर रख रहे हैं और बाहर भेज रहे हैं।
