(www.arya-tv.com) आगरा के ब्लॉक अकोला के दर्जनों गांव में आज भी खारे पानी की समस्या बनी हुई है। खारे पानी के चलते यहां की महिलाओं को भोर में ही पानी की तलाश में कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। पहले यहां की महिलाएं पानी की व्यवस्था करती हैं और उसके बाद फिर बाकी हर काम करती हैं। कुछ गांव के संभ्रांत लोग बाजार से आरओ का पानी भी खरीद कर लाते हैं।
आगरा जगनेर रोड स्थित दर्जनों गांव जैसे खाल, खलोआ, रामनगर, पिनानी, अकोला, ऊधर, गढ़ मुक्का, गामरी सहित दर्जनों गांव में खारा पानी है। जबकि सरकार की योजना है कि हर घर तक पानी पहुंचे। हर घर नल योजना सिर्फ कागजों में ही है, अभी तक इन गांव में नहीं पहुंच पाई है, जिसके चलते यहां की महिलाओं को पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। खाल के प्रधान विजय पाल सिंह बघेल ने बताया है कि उनके गांव में लगभग 60 वर्ष से पहले से खारा पानी है। गांव की महिलाएं पानी की तलाश में सुबह ही 3 से 4 किलोमीटर दूर मीठा पानी भर कर लाती हैं।
प्रधान का कहना है उन्होंने कई बार शासन प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा है कि उनके गांव की पानी की समस्याओं को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक दिन अवश्य दूर करेंगे। गांव के ही नरेंद्र ने बताया है कि गांव की महिलाओं को सुबह ही कई किलोमीटर दूर गांव से पानी की तलाश में जाना पड़ता है। वहीं कुछ लोग आरो का पानी भी खरीदते हैं, परंतु जो गरीब लोग हैं, उन्हें कई किलोमीटर दूर पानी के लिए जाना पड़ता है। इसके बाद हर काम गृहस्थी का किया जाता है।
गांव की 60 वर्षीय महिला रामप्यारी ने बताया कि हम जिस दिन से इस गांव में आए हैं, उसी दिन से पानी गांव के बाहर से लेकर आ रहे हैं। किसी भी प्रधान जनप्रतिनिधि ने आज तक इस गांव में पानी की समस्या का हल नहीं कराया है।