पीलीभीत।(www.arya-tv.com) गन्ने के खेत में गोवंशीय पशु का वध कर उसके मांस की बिक्री कर रहे एक आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया। दूसरा आरोपित चकमा देकर भाग निकला। पकड़े गए तस्कर के पास से पचास किलो मांस और काटने के उपकरण बरामद किए गए हैं। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया।
गोवंशीय पशुओं के वध और उनके मांस की बिक्री करने के मामले में अभी तक शेरपुरकलां का ही नाम था। अब गहलुईया गांव में भी यह धंधा तेजी के साथ बढ़ रहा है। पुलिस यहां आए दिन छापेमारी कर गोमांस बरामद करती रहती है। आरोपित पकड़े न जाने के कारण वह फिर से अपना धंधा शुरू कर देते हैं। इसके चलते गोवंशीय पशुओं के वध पर लगाम नहीं लग पा रही है। गुरुवार को कोतवाली के दारोगा अब्दुल शमीद को सूचना मिली की गहलुईया गांव के सुनब्बर के गन्ने के खेत में गोवंशीय पशु का वध कर मांस की बिक्री की जा रही है।
वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो उस समय तस्कर मांस के टुकड़े कर रहे थे। साथ ही मां को जल्दी ही ठिकाने लगाने की बात कह रहे थे। दारोगा ने घेराबंदी कर आरोपित बिलाल निवासी हरीपुर को मौके पर ही दबोच लिया। दूसरा आरोपित नजरत निवासी हरीपुर भागने में सफल रहा। गन्ने के खेत से पुलिस ने 50 किलो मांस, कुल्हाड़ी, छुरा, एक खाल सामान बरामद कर लिया। दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पकड़े गए तस्कर को जेल भेज दिया गया। दारोगा ने बताया कि फरार आरोपित की भी तलाश की जा रही है।