अग्निवीरों की भर्ती में अब जाति का जहर:वरुण ने पूछा- सेना में कोई आरक्षण नहीं होता

# ## UP

(www.arya-tv.com)  भाजपा सांसद वरुण गांधी लगातार अपनी सरकार की नीतियों के खिलाफ हमलावर रहते हैं। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए अग्निपथ योजना के तहत हो रही भर्तियों में जाति प्रमाण पत्र मांगे जाने का मुद्दा उठाया है। सांसद

वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “सेना में किसी भी तरह का कोई आरक्षण नहीं है।अग्निपथ की भर्तियों में जाति प्रमाण पत्र मांगा जा रहाजा है। क्या अब हम जाति देखकर किसी की राष्ट्रभक्ति तय करेंगे। वरुण गांधी ने लिखा, सेना की स्थापित परंपराओं को बदलने से हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर जो प्रभाव पड़ेगा उसके बारे में सरकार को सोचना चाहिए।”

आप सांसद संजय सिंह ने उठाए थे सवाल

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने जाति प्रमाण पत्र मांगने पर सदन में जमकर हंगामा किया था। संजय सिंह ने अग्निवीरों की भर्ती से जुड़ी प्रक्रिया पर कहा था, “मोदी सरकार का घटिया चेहरा अब देश के सामने आ चुका है। नरेंद्र मोदी नहीं चाहते हैं कि देश के दलित और आदिवासी सेना में भर्ती हों, वो इन्हें इस काबिल नहीं मानते हैं।”

जाति प्रमाण पत्र की जरूरत क्यों हैं- जदयू नेता

जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी जाति प्रमाण पत्र मांगे जाने पर सवाल उठाए। उन्होंने राजनाथ सिंह को संबोधित एक ट्वीट में लिखा, “सेना की बहाली में जाति प्रमाण पत्र मांगे जाने की क्या जरूरत है, जब इसमें आरक्षण का कोई प्रविधान ही नहीं है। संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्टीकरण देना चाहिए।”

पहले से लिया जा रहा है जाति प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र और धर्म प्रमाण पत्र मांगने को लेकर राजनीति बवाल शुरू हो गया। जिसके बाद सेना के अधिकारियों ने बयान जारी करते हुए कहा, “सेना की किसी भी भर्ती में पहले भी उम्मीदवारों से जाति प्रमाण पत्र और धर्म प्रमाण पत्र मांगा जाता रहा है। अग्निपथ योजना में कोई नया बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा भारतीय सेना के अधिकारी ने कहा, देश की सेवा में शहीद होने वाले सैनिकों के धार्मिक अनुष्ठानों के लिए उनकी जाति पता होना जरूरी होता है।

जीएसटी के खिलाफ उठाई थी आवाज

यह कोई पहली बार नहीं है कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपने ही सरकार की नीति के खिलाफ हमला बोला हो। इससे पहले भी सांसद वरुण गांधी अग्निवीर योजना को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं के समर्थन में खड़े नजर आए थे। तमाम मुद्दों पर ट्वीट कर इस योजना पर सवाल भी खड़े किए थे। 24 घंटे पहले ही वरुण ने ट्वीट कर तमाम घरेलू उत्पादों पर जीएसटी लागू करने का मुद्दा भी उठाया था। सांसद वरुण गांधी ने अपनी सरकार की नीति पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुए लिखा था, “जब राहत देने का वक्त था तब हम आहत कर रहे हैं।”