भाई ने दिया धरना:बोला- अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से गई बहन की जान

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) भेलूपुर थाना क्षेत्र के रविंद्रपुरी स्थित निजी अस्पताल में बहन की मौत के लिए जिम्मेदारों को सजा दिलाने के लिए उसका भाई नवीन सोमवार को अस्पताल के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गया। सड़क पर बहन की तस्वीर लिए भाई ने अस्पताल में बहन का इलाज करने वाले डाक्टर पर लापारवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से न्याय की मांग करता रहा।

मृतिका प्रीति सिंह के भाई नवीन का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद ही उपचार के दौरान मिर्जापुर अदलहट कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमपुर में तैनात शिक्षिका प्रीति सिंह (37) की मौत हो गई। देर शाम अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में मृतिका के परिजनों की भीड़ लग गयी । अस्पताल के बाहर भीड़ लगने की सूचना मिलते ही भेलूपुर SHO रमाकांत दुबे मौके पर पहुंचे। घंटों चले बात विवाद के बाद परिजनों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए मृतक के आरोपियों को सजा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए 2 करोड़ मुआवजा राशि की मांग करते हुए लिखा गया पत्रक भेलूपुर SHO रमाकांत दुबे को दिया। और अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही मृतिका के आत्मा के शांति के लिए सभी ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

मरीज का बच्चा खराब होने का मामला था

वही अस्पताल प्रशासन ने कहा कि आरोप सारा गलत है। मरीज का बच्चा खराब होने का मामला था। जब उसको ओ.टी. में ले जाया गया तो वह घबराने लगी और हालात बिगड़ता देख उसको आईसीयू वार्ड में उपचार के लिए लाया गया। जहाँ उसने दम तोड़ दिया।