नहीं रहे शहनाई के बेताज बादशाह साहिबे आलम :कल होंगे सुपुर्दे खाक

## Lucknow

(www.arya-tv.com) शहरे लखनऊ की  शान प्रसिद्द शहनाई वादक साहिबे आलम का आज निधन हो गया .तीन दिन पहले उन्हें फालिज का दौरा आया और वे कोमा में चले गए. उनको तत्काल a s हेल्थ सिटी अस्पताल में भारती कराया गया जहाँ आज उनका निधन हो गया

साहिबे आलम के निधन से संगीत जगत में शोक की  लहर दौड़ गई है .और उनके ना रहने कि खबर पर लोग सहसा यकीन नहीं कर पा रहे हैं.

आकाशवाणीके कार्यक्रम अधिशासी डॉ s k rai ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि अब लखनऊ में दूसरा साहिबे नहीं हो सकता. उनका निधन कला जगत की  अपूर्णीय chati है .उनको श्रधांजलि देने वालों में सत्यम  सिंह ,रीना tondan,सोनी त्रिपाठी ,कल्पना सक्सेना ,lakchmi जी  सुश्री रत्ना शुक्ल ,पद्मा गिडवानी ,विकास गुप्ता  सहित आनेक वरिष्ट कलाकार शामिल हैं,

साहिबे आलम के पिता सिकंदर बक्श एक शहनाई वादक थे  और उनके भाई इफ्तिखार आलम भी एक नामी कलाकार हैं .