संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं नकुड़ क्षेत्र के गांव नठौड़ी की रहने वाली कोमल पुनिया ने एक बार फिर अपने गांव ही नहीं क्षेत्र और जनपद का का नाम रोशन किया है.
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कोमल ने पूरे देश में 6वीं रैंक हासिल कर IAS बनने का गौरव प्राप्त किया है. कोमल ने पहले भी UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त कर IPS अधिकारी के रूप में चयनित हुई थी. इस बार अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने न केवल परीक्षा में फिर से सफलता पाई बल्कि टॉप 10 में जगह बनाकर IAS बनने का सपना भी पूरा किया.
कोमल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है. क्षेत्रवासियों, शिक्षकों और परिजनों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस दौरान गांव में दिवाली जैसा माहौल है और जमकर आतिशबाजी हो रही है. कोमल की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है जो यह साबित करती है कि कठिन परिश्रम, समर्पण और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है.