चकरोड बना खूनी संघर्ष का रास्ता, एक पक्ष की महिला सहित आधा दर्जन घायल

Meerut Zone UP

(www.arya-tv.com)सहारनपुर। गांव इसहाक पुर में सोमवार रात चकरोड पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया । घटना में एक पक्ष की महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चिकित्सालय भिजवाया। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मुनीश पुत्र मदनलाल निवासी ग्राम इसहाक पुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार रात उसके तहेरे भाई भगत सिंह, संतोष व शिव कुमार अपने घर पर थे। उनकी बहन कश्मीरी भी मायके आई हुई थी। इसी बीच पड़ोसी पहल सिंह, ओमपाल, सोमपाल, कुलदीप, जॉनी, मोनू, अनुज आदि उनके घर में घुस आए और लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों पक्षों के बीच चकरोड को लेकर पुराना विवाद चल रहा है।

मारपीट में भगत सिंह, संतोष, शिवकुमार, कश्मीरी, कविता व आदेश घायल हो गए। गंभीर घायल कश्मीरी को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने नामजद आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि सोमवार को थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से पहल सिंह व संतोष को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेजा था देर शाम दोनों छुट कर वापस आ गए थे आते समय दोनों में कहासुनी भी हो गई थी जिस पर पहल सिंह पक्ष के लोगों ने रात में संतोष पक्ष पर हमला किया।