सफाई संघ की मुख्यमंत्री से 1 करोड़ बीमा की अपील

Health /Sanitation Lucknow
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से अपील

(www.arya-tv.com)मुख्यमंत्री से लखनऊ नगर निगम सफाई कर्मचारी सँयुक्त मंच की अपील है कि जिसप्रकार दिल्ली की सरकार ने कोरोना की जंग में शामिल स्वास्थ कर्मचारियों,पुलिस कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों व अन्य जो भी कर्मचारी वो चाहे किसी भी विभाग के हो जिनकी भी सेवाएं कोरोना वायरस से बचाव हेतु देशवासियों को व देश हित मे जारी है, इन सभी का मनोबल बढ़ाने से साथ दिल्ली सरकार ने प्रत्येक कर्मचारी के (1 करोड़ का बीमा) देकर इन सभी कर्मचारियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा है व सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया ठीक उसी प्रकार हम भी चाहते है कि प्रदेश सरकार भी इन कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए अपने उन सभी कर्मचारियों का भी (1 करोड़ का बीमा) करने के कार्य करे और उन सभी कर्मचारियों की जी कोरोना वायरस के प्रोकोप को खत्म करने के लिए अपनी जान दाव पर लगा रहे है उनकी सुरक्षा के साथ उत्साहवर्धन करने की कृपा करें। यह जानकारी संघ के संयोजन नरेश वाल्मी​कि व सदस्य अखिलेश वाल्मी​कि ने दी।