शूटिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में लखनऊ के सईद जाफरी ने स्वर्ण पदक पर साधा निशाना

Game

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित नवाबगंज में आयोजित 43 यूपी स्टेट शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के राजधानी लखनऊ के ताहा सईद जाफरी ने स्वर्ण पदक पर निशाना लगाकर प्रदेश में पहला स्थान बनाया है। ताहा जाफरी पूर्व वर्ष में भी जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता रहा है।

इनको टक्कर देते हुए लखनऊ सदर में तैनात तहसीलदार उमेश सिंह ने भी सर्विस कैटिगरी में रजत पदक जीतकर लखनऊ व प्रदेश का मान बढ़ाया है। जमाल असगर राना ने बताया कि शॉटगन प्रतियोगिता में पदक विजेताओं को जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेख प्रकाश ने सम्मानित किया।

डीएम ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

जिलाधिकारी ने उभरते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले सभी शूटिंग प्रतियोगिताओं में जमकर अभ्यास करें और राष्ट्रीय स्तर पर सफल खिलाड़ी बनकर देश का नाम रौशन करें।

वहीं, सचिव विक्रम राय ने बताया कि स्टेट स्मॉल बोर राइफल व पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है, जिसमें संस्था के लगभग 30 शूटर जोर-शोर से तैयारी में लगे हैं। उन्होंने बताया कि जो खिलाड़ी स्टेट शॉटगन में पदक विजेता रहे हैं, वह अब नॉर्थ जोन और नेशनल लेवल की तैयारी में जुट गए हैं।