आईना लेके जो भी आए हैं, हम भी उनका जमीर देखेंगे।
सब हैं तन्हा, सभी में खालीपन, आप किस किस की पीर देखेंगे।।

लखनऊ। राज्यसभा में सांसद जया बच्चन के बयान पर विश्व हिंदू परिषद की फायरब्रांड नेता डॉ. साध्वी प्राची ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। साध्वी प्राची ने कहा कि जया बच्चन ड्रग डीलर पर चुप रहती हैं, सुशांत की हत्या और दिशा की हत्या पर चुप रहती हैं पर बॉलीवुड की गंदगी खुलने पर वह फड़फड़ाने लगती हैं। आखिर इसका क्या मतलब है।
संसद में जनहित के मुद्दे उठाने के बदले जया बच्चन फिल्मी नशेड़ियों का बचाव करने लगी हैं। वह बॉलीवुड के गंजेड़ियों के समर्थन में बोली हैं। ड्रग्स मुक्त बॉलीवुड अभियान का नाम सुनते ही आखिर जया बच्चन नाराज क्यों हो गईं। साध्वी ने कहा कि 14 जून से 14 सितंबर तक इनके मुंह पर जैसे ताला लगा था पर 15 सितंबर को जुबान बेकाबू हो गई। आखिर क्यों? साध्वी ने सवाल किया कि अमिताभ बच्चन साहब के परिवार में भी कोई ड्रग्स लेता है क्या?
अमर सिंह को दिया था धोखा
ये वही जया बच्चन है। थाली में छेद रवि किशन ने नहीं खुद जया बच्चन ने किया है। साध्वी ने अमर सिंह का उदाहरण बताते हुए कहा कि एक समय ऐसा भी था जब अमिताभ फैमिली पूरी तरह कर्ज में डूबी थी उस वक्त अमिताभ-जया की अमर सिंह ने मदद की थी। पर जब अमर का बुरा समय आया तो दोनों ने कन्नी काट ली थी ये लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।
साध्वी ने की अपील
साध्वी ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि बॉलीवुड वाले जिस पैसे से ड्रग्स खरीद रहे हैं हिंदुस्तानियों वह आपका ही पैसा है। इसलिए आप भी उतने ही जिम्मेदार है, जितना की ये लोग। साध्वी ने कहा कि ऐसे लोगों की फिल्में देखना बंद करो।
राज्यसभा में क्या कहा था जया बच्चन ने
जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने राज्यसभा में बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) के बयान को लेकर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था “कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते। मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला। जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।”
क्या कहा था बीजेपी सांसद रवि किशन ने
रवि किशन ने कहा था कि ड्रग्स की तस्करी और युवाओं द्वारा इसका सेवन करना हमारे देश के सामने नई चुनौती बनकर सामने आया है। युवाओं को भटकाने के लिए चीन और पाकिस्तान साजिश के तहत पंजाब और नेपाल के जरिए यह ड्रग्स पूरे देश में फैलता है।