लखनऊ। फायरब्रांड हिंदूवादी नेता डॉ साध्वी प्राची ने सोशल मीडिया के जरिये एक पोस्टर शेयर करते हुए जमातियों पर निशाना साधा है। पोस्टर के जरिये साध्वी प्राची ने कहा है कि जिन लोगों ने कभी अफजल गुरु और याकूब मेनन को आतंकी नहीं कहा वही लोग आज जमातियों के समर्थन में हैं।
इससे पहले भी साध्वी प्राची तब्लीगियों के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तबलीगी संगठन पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की थी।साध्वी प्राची ने कहा था कि तब्लीगी देश में आतंक फैला रहे हैं।
ऐसे आतंकियों को देश में रहने का अधिकार नहीं है ।सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और तबलीगी जमात पर भारत में पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाए।
और क्या है पोस्टर में
साध्वी प्राची ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो तबलीगी जमात के समर्थन में हैं। साध्वी ने आगे कहा है कि भ्रमित हम हैं वह नहीं उनका संदेश साफ है इस्लाम के नाम पर वो देश में आतंक फैला रहे हैं ऐसे कट्टरपंथियों पर सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। यह न सिर्फ समाज के लिए खतरा हैं बल्कि देश के लिए भी बड़ा खतरा हैं।