(www.arya-tv.com)इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में होने वाली 5 टी-20 की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। इसमें पहली बार इशान किशन, राहुल तेवतिया, वरुण चक्रवर्ती और सूर्यकुमार यादव को मौका मिला। इस पर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए चारों प्लेयर्स को बधाई और डेब्यू के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
वहीं, मुंबई के स्टार ऑलराउंडर सूर्यकुमार ने भी सोशल मीडिया के जरिए कहा कि टीम इंडिया में सिलेक्शन होना एक अद्भुत अहसास है।
सचिन ने चारों प्लेयर को बधाई दी
सचिन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘ईशान किशन, राहुल तेवतिया और सूर्यकुमार यादव का पहली बार टीम में सिलेक्शन हुआ है। वहीं, वरुण चक्रवर्ती को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौका नहीं मिला था। चारों को दिल से बधाई। टीम इंडिया के लिए खेलना हर एक क्रिकेटर के लिए सबसे बड़ा सम्मान है।’
चारों प्लेयर IPL खेल चुके
चारों प्लेयर्स के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका है। यह सभी IPL में अपना कारनामा दिखा चुके हैं। ऑफ स्पिनर वरुण ने अब तक 14 IPL मैच में 18 विकेट लिए हैं। सूर्यकुमार ने अब तक IPL के 101 मैच में 2024 रन बनाए। साथ ही 8 विकेट भी लिए हैं। वहीं, ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने 34 मुकाबले खेले, जिसमें 366 रन बनाए और 24 विकेट लिए।
इशान ने विजय हजारे में 173 रन की पारी खेली
इशान ने 51 मैच में 1211 रन बनाए। पिछले सीजन में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैच में सबसे ज्यादा 516 रन बनाए थे। हाल ही में उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। झारखंड टीम के कप्तान ने मध्यप्रदेश टीम के खिलाफ 94 बॉल पर 173 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 19 चौके जड़े।