लखनऊ(पत्रकार सिवम)। “हम सभासद हैं। हमारी जिम्मेदारी कुत्ता उठवाने की नहीं है। नगर निगम वाले ‘साले‘ सुनते नहीं है। नगर आयुक्त को फोन घुमाव। वही कुत्ता उठवा सकते हैं। बाकी हम सभासद हैं हमारी जिम्मेदारी कुत्ता बिल्ली उठवाने की नहीं है। ये जिम्मेदारी नगर आयुक्त की है।” ये भाषा है राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड के सभासद जगलाल यादव की।
क्या है पूरा मामला
रविवार की देर रात फैजुल्लागंज के केशव नगर इलाके में रहने वाले आकाश मिश्रा के घर के सामने खाली पड़े प्लॉट में एक कुत्ते की मौत हो गई। वह दो दिनों तक प्लॉट में पड़ा रहा जिस कारण वह सड़ने लगा और उसकी दुर्गंध पूरे मोहल्ले मे पहुंचने लगी। परेशानी बढ़ती देख मोहल्ले के लोगों ने स्थानीय सभासद से बातचीत करके जब समस्या सुनाई तो सभासद ने कहा कि नगर निगम वाले ‘साले’ सुनते नहीं हैं।’ …और कुत्ते उठवाने का काम नगर आयुक्त का है मेरा नहीं। आप उनको फोन कर लीजिए। वही समस्या का समाधान करवा सकते हैं। आकाश मिश्रा ने बताया कि यह वही सभासद हैं जो चुनाव के वक्त झोली फैलाकर घर घर जाकर वोट की भीख मांगते हुए यह कह रहे थे कि अगर मैं जीत गया तो आपकी हर समस्या मेरी समस्या होगी।
वहीं मोहल्ले के एक वृद्ध ने बताया कि जगलाल यादव पूर्णं रूप से सपाई हैं। सभासदी जीतने के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली ताकि उन्हें सरकार से सभी फायदे मिल सकें। जबकि आज भी वह उन्हीं क्षेत्रों में विकास कार्य ज्यादा करवा रहे हैं जहां सपाईयों का गढ़ा है। जगलाल यादव सिर्फ अपने बचाव के लिए बीजेपी में आए हैं।
एक स्थानीय सभासद ने बताया कि जगलाल यादव आज भी सपाई हैं। वह सिर्फ सरकार से लाभ लेने के लिए बीजेपी को पकड़े हुए हैं। उनका मुख्य काम जनता की सेवा करना नहीं बल्कि प्लाटों की दलाली करना है। उनकी फैजुल्लागंज में खुद की प्लाटिंग भी चल रही है।

इस पूरे मामले में वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर अजय शुक्ला ने कहा कि सभासद को नगर निगम के लिए ऐसे शब्द नहीं बोलेने चाहिए। नगर आयुक्त को इस पर एक्शन लेना चाहिए। इससे पहले नगर निगम में तैनात अपर नगर आयुक्त ने नगर आयुक्त के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था तो उन पर कार्रवाई हुई थी।
इस मामले को मेयर और नगर आयुक्त के संज्ञान में लाया गया है। वहीं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एके राव ने तुरंत मृत पशु को उठवाने के लिए गाड़ी भेजी है। साथ ही कहा है कि नगर निगम आम जनता के लिए हमेशा कार्य करती है। हम अपेक्षा करते हैं कि लोग हमारे बारे में सही नजरिया बनाएं।
इस मामले में एक पत्रकार ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि फैजुल्लागंज द्वितीय वार्ड के सभासद निर्माणकार्य में जमकर लूट मचा रहे हैं। मानकों की बिना पूर्ति के विकास कार्य हो रहा है अगर जांच हो जाए तो इन पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। इतना हीं नहीं जगलाल यादव ने ओडीएफ डबल प्लस की गलत रिपोर्ट भेजी है। इसलिए इन पर 420 का मुकदमा भी दर्ज हो सकता है।
