‘ब्रह्मास्त्र’ को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में प्रेजेंट करेंगे एसएस राजामौली

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) रणबीर कपूर और आलिया भट्‌ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले पार्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पॉपुलर फिल्ममेकर एसएस राजामौली साउथ की चार लैंग्वेजेस तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में ‘ब्रह्मास्त्र’ को प्रेजेंट करेंगे। इस बात की जानकारी मेकर्स और आलिया ने सोशल मीडिया पर चारों भाषाओं में फिल्म के पोस्टर और मोशन टीजर शेयर कर फैंस को दी है। इस फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया भी लीड रोल में हैं। शाहरुख खान भी फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला पार्ट 9 सितंबर 2020 को रिलीज होगा। तीन हिस्सो में बनी यह फिल्म 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी। फिल्म में रणबीर शिवा के करिदार में नजर आने वाले हैं।