रूस को यूक्रेन पर हमले की कीमत चुकानी होगी; पहले दिन की लड़ाई में 137 की मौत-बाइडेन

# ## International

(www.arya-tv.com) रूस-यूक्रेन विवाद गुरुवार को जंग में तब्दील हो गया। रूसी फौज ने सुबह साढ़े आठ बजे यूक्रेन की राजधानी कीव समेत 12 जगहों पर मिसाइल हमले किए। यूक्रेन के 54 सैनिक और 10 सिविलियन मारे गए। यूक्रेन ने 50 रूसी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया। रूस ने यूक्रेन के चेर्नोबिल एटमी प्लांट पर भी कब्जा कर लिया है। हालांकि, इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी का कहना है कि यूक्रेन के परमाणु संयंत्र सुरक्षित रूप से चल रहे हैं, चेर्नोबिल में कोई नुकसान नहीं हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने व्लादिमिर पुतिन से  25 मिनट बातचीत की

दिल्ली में यूक्रेनी एम्बेसेडर ने भारत से मदद की गुहार के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने व्लादिमिर पुतिन से करीब 25 मिनट बातचीत की। यूक्रेन की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पुरुषों के देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब 18 से 60 साल के पुरुष यूक्रेन नहीं छोड़ सकते हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बताया पहले दिन की लड़ाई में 137 लोगों की मौत हुई है।

यूक्रेन पर हमले की रूस को गंभीर कीमत चुकानी होगी- बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक बार फिर दुनिया के सामने आए। कहा- व्लादिमिर पुतिन से बातचीत का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया है। यूक्रेन पर हमले की रूस को गंभीर कीमत चुकानी होगी। अब रूस कमजोर और बाकी दुनिया मजबूत होगी। रूस का फाइनेंशियल सिस्टम अब डॉलर्स, यूरो, पाउंड्स या येन में पहले की तरह कारोबार नहीं कर सकेगा। उसके मिलिट्री सिस्टम को भी नुकसान होगा। रूसी बैंकों के करीब एक लाख करोड़ डॉलर के एसेट्स अब होल्ड किए जा रहे हैं। चार बड़े बैंकों को अमेरिका में बैन किया जा रहा है। इन बैंकों के तमाम एसेट्स फ्रीज कर दिए गए हैं।

यह दाग कभी साफ नहीं किए जा सकेंगे -ब्रिटेन 
ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन ने गुरुवार देर रात संसद में कहा- पुतिन ने अपने हाथ यूक्रेन के मासूम लोगों के खून से रंग लिए हैं, यह दाग कभी साफ नहीं किए जा सकेंगे। हमने रूस के सभी बैंकों को अपने फाइनेंशियल सिस्टम से बाहर कर दिया है। अब रूस को हमले के नतीजे पता लगेंगे। जॉनसन ने कहा, पुतिन घरेलू नाकामी छिपाने के लिए जंग शुरू की है।

स्टूडेंट्स की सुरक्षा का मुद्दा उठाया
PMO से जारी बयान में कहा गया- प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत की। इस दौरान खासतौर पर यूक्रेन के मसले पर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने पुतिन से कहा कि नाटो और रूस को यूक्रेन मसला  बातचीत से सुलझाना चाहिए। यूक्रेन और रूस के बीच फौरन सीजफायर होना चाहिए। मोदी ने यूक्रेन में मौजूद भारतीयों और खासकर स्टूडेंट्स की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। मोदी ने कहा कि भारतीयों को सुरक्षित वापसी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। दोनों नेता इस बात पर सहमत थे कि इस मुद्दे पर दोनों देशों के डिप्लोमैट्स संपर्क में रहेंगे।

रूस के 50 सैनिक मार गिराए
यूक्रेन ने कहा- हम पर तीन तरफ से…रूस, बेलारूस और क्रीमिया बॉर्डर की ओर से हमला हुआ है। लुहांस्क, खार्किव, चेरनीव, सुमी और जेटोमिर प्रांतों में हमले जारी हैं। रूस की ग्राउंड फोर्सेज यूक्रेन में घुस गईं और वहां कई गांवों पर कब्जा कर लिया। रूस के कमांडो पैराट्रूपर्स यूक्रेन के मिलिट्री इंस्टॉलेशन्स के करीब उतरकर इनको अपने कब्जे में ले रहे हैं। यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के 50 सैनिक मार गिराए हैं। इसके 6 फाइटर जेट्स और 4 टैंक्स तबाह कर दिए हैं।