UN में वोटिंग का बायकॉट करने के बाद हो रही बैठक, राजनाथ-जयशंकर और डोभाल भी रहेंगे मौजूद

# ## National

(www.arya-tv.com)यूक्रेन-रूस के बीच जारी जंग के मद्देनजर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक करेंगे। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल सहित विदेश और रक्षा मंत्रालय के सीनियर ऑफिसर मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि सरकार कोई बड़ा फैसला कर सकती है।

भारत ने  वोटिंग का बायकॉट किया
इससे पहले शनिवार सुबह यूक्रेन विवाद पर यूएन में भारत ने यूक्रेन-रूस से मसले को बातचीत से हल करने को कहा। सुरक्षा परिषद में निंदा प्रस्ताव के दौरान भारत ने कहा कि जान की कीमत किसी चीज से नहीं लगाई जा सकती। दोनों देश बातचीत शुरू करें और समस्या को सुलझाएं। भारत ने इस दौरान वोटिंग का बायकॉट किया।​​​​​​

242 लोगों को लेकर एअर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा
यूक्रेन में हमले से पहले 23 फरवरी को 242 लोगों को लेकर एअर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा था। 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया, इसके बाद वहां विमानों की आवाजाही रोक दी गई। शनिवार सुबह एअर इंडिया का एक और विमान रोमानिया के बुडापेस्ट से 219 भारतीयों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुआ है। जंग के बाद यह पहला जत्था होगा जो भारत पहुंचेगा।

केंद्र सरकार ने भारतीयों को वापस लाने के लिए चार और विमान भेजने का निर्णय लिया है। इधर, यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि जब तक भारतीय दूतावास से परमिशन न मिले, लोग घर से बॉर्डर की ओर न निकलें।