(www.arya-tv.com)रशिया की पर्म यूनिवर्सिटी में सोमवार को फायरिंग हुई। इस घटना में 8 छात्रों की मौत हो गई और 6 घायल हैं। शूटर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।
हमलावर की पहचान तिमूर बेकमांसुरोव के तौर पर हुई है। हालांकि, शूटिंग के पीछे क्या मकसद था, ये अभी साफ नहीं हो पाया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फायरिंग के दौरान छात्र जान बचाने के लिए पहली मंजिल की खिड़कियों से कूद रहे हैं।
पर्म यूनिवर्सिटी रूस से 1,300 किलोमीटर दूर स्थित है। रूस की जांच एजेंसियों ने इस अपराध को गंभीर बताया है। हमलावर पर्म यूनिवर्सिटी का ही छात्र है।
रूस में आमतौर पर हथियारों की खरीद-फरोख्त आसान नहीं है, लेकिन शिकार के शौकीन या स्पोर्ट्स एक्टिविटी करने वाले लोग इसे खरीद सकते हैं।