कैलिफोर्निया के गवर्नर गाविन न्यूसम ने सुनामी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, कैलिफोर्निया के उत्तरी तट के कुछ हिस्सों में (केप मेंडोकिनो से लेकर ओरेगन सीमा तक) सुनामी की चेतावनी दी गई है.सुनामी के खतरे के बाद हवाई में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. हवाई घूमने के लिए आए लोग छोड़कर जा रहे हैं.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस में भूकंप के बाद सुनामी को लेकर अलर्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की है. कैलिफोर्निया के तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है
रूस में भूकंप की वजह से काफी नुकसान हुआ है. एक इमारत की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, जिसके आगे का हिस्सा टूट चुका है.