BPSC आंदोलन में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर बिहार में बवाल, प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन

# ## National

अभिषेक राय

(www.arya-tv.com) बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को अभ्यर्थी रद्द करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने रविवार को अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया, जिसके विरोध में सोमवार 30 दिसंबर को बिहार बंद का ऐलान किया गया है. छात्र पुनर्परीक्षा कराये जाने की बात पर अड़े हुए हैं. बिहार बंद का असर दरभंगा में भी दिखा. दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह प्रदर्शनकारियों ने पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को दरभंगा स्टेशन पर रोक दिया.

स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने पटरी पर जमकर विरोध जताया एवं सरकार के विरोध में नारेबाज़ी की। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के खिलाफ छात्रों में रोष बढ़ता जा रहा है. गौरतलब है कि छात्र 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

चक्का जाम का ऐलान

एक ओर जहाँ छात्र परीक्षा को पुनः आयोजित कराने की मांग पर कायम हैं, वहीं आयोग ने छात्रों की इस मांग को एक सिरे से ख़ारिज कर दिया है. रविवार को छात्रों पर पुलिस बल का प्रयोग किया गया, जिसके कारण छात्रों में भारी रोष एवं आक्रोश फैला, जिसकी परिणति बिहार को बिहार बंद एवं चक्का जाम के रूप में देखनी पड़ रही है। गौरतलब है कि इस प्रदर्शन को समर्थन विभिन्न राजनितिक दलों के छात्र संगठन के माध्यम से प्राप्त हो रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने सीधे तौर पर सरकार को आड़े हाथो लेते हुए आरोप लगाया कि BPSC परीक्षा में निश्चित रूप से धांधली हुई है, जिसमे माफिया वर्ग का हाथ है एवं सरकार उन माफियों के चंगुल में फंसे होने के कारण ही परीक्षा रद्द नहीं करना चाहती।