एक प्रोड्यूसर ने दिया था रुबीना दिलाइक को 16 लाख रुपए का धोखा

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि साल 2011 में एक प्रोड्यूसर ने उनके साथ 16 लाख रुपए का धोखा किया था, जिसकी वजह से उनको अपना घर और दो कारें बेचनी पड़ी थीं। उस घटना को याद करते हुए रुबीना कहती हैं कि उस वक्त उन पर ऐसे-ऐसे चार्ज लगे, जिनमें कोई भी सच्चाई नहीं थी। साथ ही रुबीना ने यह भी बताया कि शूटिंग में दो घंटे की देरी से आने के लिए उनसे 1.45 लाख रुपए ले लिये गए थे। इस तरह उन्होंने कुल 16 लाख रुपए गंवाए।

 कैसे उन्होंने गंवाए थे 16 लाख रुपए

रुबीना ने बताया कि 2011 में उनका पेमेंट महीनों से रोक दिया गया था। नौ महीने बीत जाने के बाद, उन्होंने प्रोड्यूसर से यह समझने के लिए बस एक बार मिलने को कहा और पूछा कि ये सब क्या हो रहा है? रुबीना के कहने के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस ने शूट में देरी से हुए नुकसान के कुछ रिकॉर्डस दिखाए, जिसमें 16 लाख रुपए का बकाया दिखाया गया था। इस बारें में बताते हुए रुबीना कहती हैं, ”2011 में मेरा जुर्माना 16 लाख रुपए था, लेकिन सच कहूं तो रिकॉर्ड में दिखाई गई कोई भी घटना सही नहीं थी। रिकार्ड में कुल नौ घटनाएं लिखा गया था, जो सच नहीं था।”

 रुबीना ने किया था अपने कमिट्मेंट्स को पूरा

रुबीना आगे कहती हैं, “उस घटना से मैं बर्बाद हो गई थी, मुझे अपना घर तक बेचना पड़ गया था। उस समय सपनों के शहर में मेरा अपना घर था। मेरे पास दो घर थे, मुझे उन्हें बेचना पड़ा था क्योंकि मुझे अपने कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए कोई रास्ता नहीं नजर आ रहा था और मैं उनकी ईएमआई भी नहीं भर पा रही थी। साथ ही अपने कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए अपनी मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी कारें भी बेचनी पड़ी। मैं किसी असुरक्षा और चिंता में नहीं रहना चाहती थी, इसलिए मैंने इतना बड़ा फैसला किया था।”