(www.arya-tv.com) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत अपने दो दिवसीय प्रवास पर आज लखनऊ आ रहे हैं। सर संघ चालक अवध प्रांत के विशेष संपर्क की बैठक लेंगे। यहां वो अपने निर्धारित समयावधि में स्वयंसेवकों व प्रचारकों के साथ संघ के आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक करेंगे। साथ ही बताया गया कि भागवत यहां वरिष्ठ प्रचारकों को संघ के कामकाज और आगामी तीन महीने के दौरान चलने वाले अभियान को लेकर दिशा-निर्देश देंगे।
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित योगी सरकार के तमाम प्रमुख चेहरे संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने के लिए संघ कार्यालय पहुंच सकते हैं। गोरक्ष प्रांत के प्रवास के दौरान गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ ने उनसे मुलाकात की थी। अब यूपी में सरकार का गठन हो चुका है, लिहाजा एक बार फिर सीएम भी उनसे मुलाकात कर सकते है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक सूचना नही है।
गोरक्ष, काशी के बाद अवध प्रांत में संघ प्रमुख का प्रवास
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सोमवार को दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ आएंगे। संघ प्रमुख भागवत बीते सप्ताह से यूपी में प्रवास कर रहे है। गोरक्ष प्रांत और काशी प्रांत में प्रवास के बाद भागवत सोमवार को अवध प्रांत में प्रवास के लिए लखनऊ आएंगे। भागवत संघ के शताब्दी वर्ष के मद्देनजर संघ की शाखाओं और सेवा कार्यों के विस्तार के मद्देनजर सोमवार को संघ के प्रचारकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। भागवत लखनऊ में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ बैठक करेंगे।बताया गया है कि संघप्रमुख प्रबोधन कार्यक्रम में स्वयंसेवको को संबोधित भी कर सकते है।
अवध प्रांत के विशेष संपर्क के साथ बैठक करेंगे संघ प्रमुख
सरसंघ चालक मोहन भागवत अपने पूर्वी यूपी के गोरक्ष प्रांत और काशी प्रान्त के दौरे के बाद सोमवार और मंगलवार को अवध प्रान्त के प्रवास में लखनऊ रहेंगे। प्रान्त संघचालक कृष्णमोहन के अनुसार सरसंघचालक इस बार के प्रवास में विशेष संपर्क के लोगों के साथ बैठेंगे। इसके साथ ही अगल-अगल कार्यक्रमों में स्वयंसेवको को संबोधित भी कर सकते है।
आरएसएस प्रमुख से मिल सकते है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संघ प्रमुख के इस अवध प्रांत के दौरे पर मुलाकात कर सकते है। माना जा रहा है कि सरकार के गठन के बाद पहली बार आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ आ रहें है। ऐसे में संभव है कि सीएम .ोगी के अलावा सरकार के बाकी मंत्री भी संघ प्रमुख से मिलना चाहेंगे। हालांकि सीएम योगी ओर मंत्रियों से मोहन भागवत की मुलाकात का कोई आधिकारिक सूचना नही है। दरअसल, इससे पहले गोरखपुर में चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे मोहन भागवत से सीएम ने मुलाकात की थी।