इस अभिनेता कभी ग्रांट रोड पर दो बिल्डिंग वाले एक बड़े बंगले में रहता था, लेकिन किमस्त ने ऐसी पलटी मारी की इन्हें फिर एक छोटे से 1RK कमरे में रहना पड़ा. लाइफ में आई तमाम मुश्किलों के बावजूद इस एक्टर ने कभी हार नहीं मानी और आज, वे अपने फेमस रोल सर्किट, मानव और आदि के तौर पर लोगों के दिलों पर राज करते हैं. चलिए जानते हैं आखिर ये एक्टर हैं कौन?
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं फिल्म इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक अरशद वारसी हैं. अरशद ने अपनी अदाकारी से लाखों दिलों को जीता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर बनने का उनका सफर संघर्षों और चुनौतियों से भरा रहा है.
किराएदारों ने घर पर कर लिया था कब्जा
अरशद वारसी के पिता अहमद अली खान एक कवि और सिंगर थे, जिन्होंने सूफी संत वारिस पाक के सम्मान में वारसी सरनेम अपनाया था. अरशद जब सिर्फ 18 साल के थे, तब उनके पिता की हड्डी के कैंसर की वजह से मौत हो गई थी. पिता के जाने के दो साल बाद, उनकी मां का भी किडनी फेल होने के कारण निधन हो गया था. मा-बाप का साया सिर से उठ जाने से अरशद पूरी तरह टूट गए थे और उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा था. कानूनी समस्याओं के कारण, उन्होंने ग्रांट रोड पर अपनी दो बिल्डिंग गंवा दीं थी और किराएदार उनके मालिक बन गए थे. उन्हें जुहू में अपना बंगला भी छोड़ना पड़ा था. कोई ऑप्शन न होने के कारण, अरशद और उनके भाई एक छोटे से एक कमरे के घर में रहने चले गए और उन्हें कई संघर्षों का सामना करना पड़ा.