रसोई गैस सिलिंडर पर फिर बढ़े 50 रुपये, जानें क्या है पूरा राज

Bareilly Zone UP

बरेली(www.arya-tv.com) पेट्रोलियम कंपनियों ने 10 दिन बाद ही घरेलू रसोई गैस के सिलिंडर पर 50 रुपये बढ़ा दिए हैं। यानी फरवरी में ही सिलिंडर पर 75 रुपये बढ़ चुके हैं। बताया जाता है कि कंपनियां इसी माह अभी 25 रुपये और बढ़ाने की तैयारी में हैं। उधर, डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ना भी जारी है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। लिहाजा पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें रोजाना बढ़ रही हैं। रविवार सुबह डीजल पर 32 और पेट्रोल पर 22 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए। डीजल अब 79.35 और पेट्रोल 87.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कंपनियों ने चार फरवरी को रसोई गैस सिलिंडर पर 25 रुपये बढ़ाए थे।

दस दिन बाद ही अब 50 रुपये और बढ़ा दिए हैं। एलपीजी डीलर एसोसिएशन की अध्यक्ष रंजना सोलंकी ने बताया कि घरेलू रसोई गैस सिलिंडर अब 787.50 रुपये में मिलेगा, जबकि व्यावसायिक गैस सिलिंडर (19 किलोग्राम) दस रुपये सस्ता होने के बाद अब 1561.50 रुपये का मिलेगा।