(www.arya-tv.com) कल यानी कि 7 जुलाई को पीएम मोदी गोरखपुर आएंगे। प्रधानमंत्री यहां गोरखपुर-लखनऊ वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ ही रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना की आधारशिला रखेंगे। इसे लेकर रेलवे की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
विश्व के सबसे लंबे प्लेटफार्म वाला गोरखपुर रेलवे स्टेशन अब आने वाले दिनों में सुविधाओं के मामले में भी विश्वस्तरीय दिखेगा। 498 करोड़ रुपयों की लागत से गोरखपुर रेलवे स्टेशन का रेनोवेशन कराया जाएगा।
बेहद आकर्षक है विकसित रेलवे स्टेशन की तस्वीर
गोरखपुर स्टेशन पुनः विकसित होने के बाद कैसा लगेगा उसकी इसकी तस्वीरें सामने आईं हैं। नए गोरख
498 करोड़ की लागत से बनेगा विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन
498 करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे स्टेशन में कई विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही इसमें शहर की कलाकृतियों की झलक भी दिखाई देगी। स्टेशन के भवन में गोरखनाथ मंदिर का अक्स दिखेगा। एयरपोर्ट की तरह प्री-पेड टैक्सी की व्यवस्था कराने के साथ ही ई-रिक्शा का पंजीकरण कराकर व्यवस्था कराई जाएगी।
गोरखपुर जंक्शन को दो साल के अंदर यानी कि 2025 में हाईटेक करने का टार्गेट है। स्टेशन पुनर्विकास का मुख्य उद्देश्य स्टेशन को सिटी सेन्टर के रूप में विकसित करना है जो कि नगर के दोनों हिस्सों को आपस में जोड़ने का काम करेगा।
50 साल आगे की प्लानिंग
देश के सबसे लंबे रेलवे स्टेशनों में शामिल गोरखपुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होने जा रहा है। इसे अगले 50 साल तक की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए सिरे से विकसित किया जा रहा है। इसमें यात्रियों के लिए खास सुविधाएं दी जा रही हैं। इसमें स्थानीय संस्कृति और वास्तुकला की झलक देखने को मिलेगी। यह एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी।
पुर रेलवे स्टेशन के मॉडल की पांच तस्वीरें जारी की गई हैं। इन तस्वीरों में गोरखपुर रेलवे स्टेशन बेहद आकर्षक नजर आ रहा है। स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया चार लेन की सड़क से जुड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। स्टेशन के बाहर छह लेन की सड़क का नक्शा खींचा गया है।